BJP ने Jagdeep Dhankhar को vice President पद के लिए उम्मीदवार बनाकर एक तरह से राजस्थान, यूपी और हरियाणा के जाटों को साधने की कोशिश की है। राजस्थान में अगले साल चुनाव है तो वहीं हरियाणा में 2024 में। इन राज्यों में जाटों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण मानी जाती रही है।
#jagdeepdhankhad #vicepresidentelection #bjp #amarujalanews